बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालकर बने लखपति

बायोफ्लॉक तकनीक से कम लागत में अधिक मुनाफा

हम 5 साल से मछली पालन का कार्य रहे हैं| बायोफ्लॉक तकनीक में जो भी हमने अनुभव किया है वह हम अपने ब्लॉग  में शेयर करते हैं| यह बायोफ्लॉक के ऊपर यह हमारा तीसरा ब्लॉग है| यदि पिछले दो ब्लॉग आपने नहीं पढ़े हैं तो आप वह सभी ब्लॉग जरूर पढ़े| जिसमे आपको बायोफ्लॉक के बारे में काफी अच्छी जानकारी मिलेगी।


biofloc pangasius harvesting



आपने ऐसी कई सारी Videos देखी होंगी और लेख पढ़े होंगे, जिसमें आपने पढ़ा होगा कि 10000 लीटर के टैंक से आप 8 से 10 टन मछली उत्पादन कर सकते हैं| परंतु जो भी व्यक्ति वास्तव में बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन कर रहा है| उसे असलियत के बारे में पता है| परंतु बहुत से लोग इन सभी videos और लेख के बहकावे में आकर 10000 लीटर के टैंक लगा लेते हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है और उनका भारी नुकसान हो जाता है| हमारे youtube चैनल पर बहुत सारे कमेंट आते हैं और हमें बहुत सारी calls भी आती हैं जिसमें हमारे किसान भाई यह शिकायत करते हैं कि हमें बायोफ्लॉक में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा| इसलिए हम अपने किसान भाइयों को सही सलाह देते हैं और हमारे द्वारा लगाए गए सभी|बायोफ्लॉक फार्म अच्छी तरह से चल रहे हैं और किसानों को|उनसे लाभ भी हो रहा है। 



pangasius fish






बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालने में नुकसान क्यों होता है 

इसमें कोई शक नहीं है कि बायोफ्लॉक मछली पालन करने की बहुत अच्छी विधि है जिसके पास कम जगह हैं वह बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालकर एक अच्छा मुनाफा कमा सकता है| परंतु यदि आपके पास सही जानकारी नहीं है तो आपका भारी नुकसान हो सकता है| बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन करने वाले लोग ज्यादातर 10,000 लीटर या 25,000 लीटर का टैंक लगाते हैं जो कि एक गलत तरीका है| चुकी मछली को घूमने के लिए जितनी अधिक जगह मिलती है वह उतना अच्छा ग्रोथ करती है और यदि आप छोटे टैंक में ज्यादा मछलियां डाल देंगे तो कम जगह होने के कारण मछलियों का घनत्व बहुत ज्यादा हो जाता है जिससे मछलियों को तैरने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती और मछलियां ज्यादातर समय तनाव में रहती हैं जिस कारण बीमारी आने का खतरा ज्यादा रहता है और मछलियों में ग्रोथ भी कम आती है| उससे मछली में असमान ग्रोथ देखने को मिलती है| कुछ मछलियां बड़ी हो जाती है और ज्यादातर मछलियां छोटी रह जाती है और जब किसान अपने टैंक को खाली करता है तो उसे देखने को मिलता है कि उसकी ज्यादातर मछलियां छोटी रह गई हैं और चुकी हमारे देश के ज्यादातर लोग बड़ी मछली को खाना पसंद करते हैं इसलिए व्यापारी भी बड़ी मछलियों को खरीदना पसंद करते हैं और छोटी मछलियों का अच्छा दाम नहीं मिल पाता है| जिससे हमारी छोटी मछलियां अच्छे धाम में नहीं बिक पाती हैं और हमें नुकसान का सामना करना पड़ता है।


fish seed



नुकसान होने से कैसे बचें


काफी सालों के अनुभव के बाद हमने यह देखा कि यदि आप बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन करके अच्छा मुनाफा कमाने चाहते हैं तो आपको कम से कम 50000 लीटर या उससे बड़ा टैंक लगाना चाहिए| आप जितना बड़ा टैंक लगाएंगे उतनी ही अच्छी ग्रोथ आपको देखने को मिलेगी क्योंकि मछलियां कभी भी अपने वजन से बिकती है, संख्या से नहीं| इसलिए आप मछली के वजन को बढ़ाने की ओर ज्यादा ध्यान दें| कितने हजार लीटर में कितनी मछलियां डालनी चाहिए या फिर बायोफ्लॉक में आपको कौन-कौन सी मछलियां पालनी चाहिए इसकी जानकारी हमने अपने पिछले ब्लॉग में दी है| आप उसे पढ़कर सही जानकारी ले सकते हैं| यदि आप 50000 लीटर   या उससे बड़ा टैंक लगाते हैं और उसमें उचित संख्या में मछलियां छोड़ते हैं तो आपका दवाइयों का और खाने का खर्चा भी कम आएगा और आपकी मछलियों की ग्रोथ भी अच्छी होगी। यदि आपने पहले से 10 हजार लीटर के टैंक लगा रखे हैं तो उन टैंको का use आप मछलियों की नर्सरी के रूप में कर सकते हैं| 10,000 लीटर के टैंक में आप मछली के बच्चे लाकर छोड़े और दो से तीन महीना उन बच्चों को 10000 लीटर के टैंक में रखें उसके बाद अपने बड़े टैंको में उन बच्चों को शिफ्ट कर दे और अपने छोटे टैंको में फिर से बच्चे लाकर छोड़ दे| जब तक आपके बड़े टैंको की मछली बाजार में बेचने लायक होगी तब तक आपके छोटे टैंको में मछली आपके बड़े टैंक में डालने के लिए तैयार हो जाएगी| इस विधि से आप एक साल में मछली का दो बार उत्पादन ले सकते हैं जिससे आपका मुनाफा भी डबल हो जाएगा।


rupchanda fish




अधिक मुनाफा कैसे कमाएं


यदि आपने बायोफ्लॉक के पहले से ही 10,000 लीटर के टैंक लगा रखे हैं और यदि आप उन टैंको से अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं| तो आप उन टैंको से बच्चा बेचकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं| आप एक 10,000 लीटर के टैंक में 8000 से 9000 जीरा साइज के मछली के बच्चे लाकर डाले| उन बच्चों को 15 से 20 दिन या फिर एक महीना तक दाना खिलाए और उन मछली के बच्चो को फिंगर साइज का करके बेच दे| जिससे आप कुछ ही दिनों में एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं| मछली के बच्चे की बाजार में बहुत अधिक मांग है और यदि आप अच्छी क्वालिटी के बच्चे खरीदकर मार्केट में बेचते हैं तो आपका बहुत अच्छा मुनाफा होगा और लोगों का भरोसा आपके ऊपर बनेगा| आप टैंक में हर तरह के मछली के बच्चे लाकर रख सकते हैं और उन्हें बड़ा करके अच्छे दामों में बेच सकते हैं।

Grass carp seed


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.